सरिया से भरा ट्रक पलटा मध्यप्रदेश के 13 मजदूरों की जान गई
Himanshu Purohit , Sagar Tv News - Stvni ndia
महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार दोपहर लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वाले सभी मजदूर मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले से थे। इनमें 7 लोग खरगोन के मेलखेड़ी व बबलई गांव के हैं, तो 6 लोग धार जिले से शामिल हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले ये मजदूर क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलने के कारण महाराष्ट्र की तरफ पलायन करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक 8 दिन पहले ही एक ठेकेदार के बुलाने पर सभी मजूदर बुलढाणा गए थे। गांव व आस-पास काम मिलता है तो ठीक वरना रोजी-रोटी के लिए यह लोग महाराष्ट्र ही जाते हैं।
By - Himanshu Purohit , Sagar Tv News - Stvni ndia