सागर का राहतगढ़ वाटर फॉल बनेगा पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए होगी ये सुविधा


सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल को पर्यटन स्थल बनाने की कवायद शुरू की गई है। राहतगढ़ वाटर फॉल का सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने विकास कार्य किए जाएंगे। वाटर फॉल के आसपास पार्क, ओपन थिएटर,सेल्फी प्वाइंट समेत अन्य निर्माण कार्य होंगे। राहतगढ़ वाटर फॉल का सौंदर्यीकरण होने के बाद यह फॉल बुंदेलखंड की पहचान बनेगा।दरअसल राहतगढ़ वाटर फॉल के सौंदर्यीकरण को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया। उनके साथ सागर कलेक्टर वन विभाग के अधिकारी टूरिज्म के अधिकारी और भी कई अधिकारी साथ थे उन्होंने कहा राहतगढ़ वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही यहां रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने वाटर फॉल में गेट निर्माण पैगोड़ा निर्माण और प्रगति पथ 250 मीटर का निर्माण कार्य गुणवत्ता से करने के वन विभाग को निर्देश दिए। वहीं वाटरफॉल में बिजली, पेयजल और पर्यटकों के लिए पानी व धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था कराने की बात कही।


By - sagar tv news
09-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.