बुंदेलखंड के खूबसूरत जलप्रपात सुर्ख़ियों में जाने पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध || SAGAR TV NEWS ||

 

बुंदेलखंड के पन्ना में बेहद खूबसूरत और ख़तरनाक माने जाने वाला जलप्रपात इन दिनों दो हादसों की वजह से जमकर सुर्ख़ियों में है। जिससे बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। दरअसल हाल ही में पन्ना के पाली सेहा (जलप्रपात) में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक नवयुवक के जलप्रपात से बहकर लगभग 2000 फिट नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। वही एक अन्य घटना में बृहस्पति कुण्ड (जलप्रपात) में गिरने वाली बाघिन नदी के तेज प्रवाह में पर्यटकों की कार बहते हुए थोड़ी दूर जाकर पेड़ों और झाड़ियों में फंस गई थी। कार में सवार पर्यटकों की जान मुश्किल में बची थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का अतर्रा निवासी युवक नवीन बृहस्पति कुण्ड में नीचे उतरकर नहाते समय डूब गया था। इन हादसों ने पन्ना की पुलिस और प्रशासन का ध्यान खतरनाक जलप्रपातों मानसून सीजन में बड़ी संख्या में पहुँचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की ओर खींचा है। जलप्रपातों में सुरक्षा के माकूल इंतजाम न होने के बाद भी पर्यटक अपनी जान जोखिम डालकर बड़ी संख्या में इनका सौंदर्य को निहारने पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए पन्ना पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनज़र एहतियाती कदम उठाया और खतरनाक बृहस्पति कुण्ड (जलप्रपात) क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। जो पूरे मानसून सीजन तक जारी रहेगा। तो पन्ना के किलकिला कुण्ड पर भी पुलिस निगरानी कर रही है। बड़ी संख्या में पहुँच रहे पर्यटकों की वजह से जिससे ये निर्णय लिया है।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
06-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.