अशोकनगर में तेज बारिश ने मचाई त्राहि-त्राहि सिंधिया ने ली क्षेत्र की जानकारी || SAGAR TV NEWS ||

 

बारिश ने चारों तरफ कहर बरपा रखा है अभी तक अशोकनगर जिले में स्थिति सामान्य थी हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी लेकिन पानी की गति कम होने के कारण हालात यहां पर ठीक बने हुए थे लेकिन आज सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने पूरे जिले में त्राहि-त्राहि कर दी कई गांव जलमग्न हो गए तो नेशनल हाईवे सहित कई पुल पुलिया डूब गई जिससे आवागमन बंद हो गया तो वहीं कई गरीबों के घर टूट गए । घाटबमुरिया के पास पुल पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसपी कलेक्टर मौके पर पहुंचे तो वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव से फोन पर बात कर क्षेत्र की जानकारी ली जिसमें बृजेंद्र सिंह ने यहां के हालात से उनको अवगत कराया साथ ही सिंह ने कहा कि हमारे यहां केवल एक ही एसडीआरएफ की टीम मौजूद है जबकि और अधिक बल की आवश्यकता है इस पर सिंधिया ने पूरी मदद का भरोसा दिया तो वही केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर वर्मा से भी गांव की स्थिति के बारे में जाना।


By - Rahul Kumar Jain Ashoknagar (M.P.)
06-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.