खुरई में लगातार बारिश के बाद बीना नदी अपने शबाब पर सतर्क रहें लोग !

सागर जिले में भी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते खुरई क्षेत्र में कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बरोदिया नोनागिर के पास बीना नदी का माला घाट उफान पर होने के बाबजूद लोग जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से बीना नदी ऊफान पर है। तस्वीरें सोमवार की हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से पुल और रपटों पर पानी आ जाता है। जहाँ लोग जान की बिना परवाह किये इन्हे पार कर रहे हैं। मालाघाट पर पानी सड़क से 3 से 4 फीट ऊपर से बह रहा है। आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वहीं खुरई-पठारी राेड पर दलपतपुर घाट के पुल से सटकर बीना नदी बह रही थी। जिससे दोनों तरफ कई घंटे तक वाहन खड़े रहे।


By - sagra tv news
03-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.