MP में दहला देने वाला हादसा, मकान ढहने से 4 ने दम तोडा || SAGAR TV NEWS ||

 

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा घुचियारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया बारिश की वजह से आज रात एक कच्चा मकान ढह गया जिसके मलबे में दबकर चार जिंदगियां काल के गाल में समा गई वही एक 5 वर्षीय बच्ची को घायल अवस्था में निकाला गया है जिसे गंभीर अवस्था मे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। यह ह्रदय विदारक घटना शनिवार देर रात की है जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे तभी कच्चा मकान का मलवा ढह गया और चार लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां 3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए मृत परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा था घटना के तुरंत बाद मृत परिवार को सांत्वना देने कांग्रेस के नेता पहुंचे जिस पर कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए वही रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि रीवा में इतनी बड़ी घटना घट जाने के बावजूद प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपने क्षेत्र में रहकर आज अपना जन्म दिवस मना रहे हैं जो कि उनकी संवेदनहीनता दर्शाता है।


By - Arpit pande Rewa (M.P.)
01-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.