राहुल गांधी की सभा 44 डिग्री में भी डटे रहे लोग, राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

 
 
 
5896
 

 

चुनावी मौसम में लगातार सभी दलों के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं। दमोह जिले के पथरिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी दमोह लोकसभा से प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे। उनके साथ में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाषण देते हुए सरकार की खूबियाँ गिनाई और भाजपा समेत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पर जमकर गरजे।इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभा को संबोधित किया। उनके आते ही चौकीदार के नारे लगने लगे। राहुल गाँधी ने कहा की 5 साल में माहौल बना है। सरकारी नौकरियों में 22 लाख पद खाली हैं। सरकार आते ही 22 लाख पदों की भर्तियां करेंगे। 22 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। साथ ही 10 लाख युवाओं को पंचायतों में नौकरी देंगे। राहुल गाँधी ने न्याय योजना के साथ किसानों के लिए अलग से बजट लाने की बात कही। राहुल ने मोदी पर निशाना साधा और कहा की पिछले पांच सालों में चौकीदार ने जमकर गरीबों से पैसा खींचा। इस पैसे को अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसे 15 लोगों को दे दिया। उन्होंने नोटबंदी का भी जिक्र किया। और गरीबों के हित की बातें कही।


By - आफताब खान
30-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.