कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन कलेक्ट्रेट का गेट तोड़ने की कोशिश की

एमपी के कटनी में मंगलवार को कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रट का घेराव करते हुए गेट के अंदर घुसने की कोशिश की। दरअसल उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महंगाई, बेरोजगारी बिजली पानी और पेट्रोल डीजल मूल्य बृद्धि को लेकर सैकड़ों कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य और केंद्र सरकार का पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। वहीँ जब घंटो प्रदर्शन के बावजूद कलेक्टर ज्ञापन लेने गेट पर नही पहुँचे तो कांग्रेसियों ने मेन गेट तोड़ घुसने की कोशिश की। जिससे पुलिस और कांग्रेसियों में धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार बढ़ रही मंहगाई पर नियंत्रण नही कर पा रही है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में असमर्थ है। बिजली बिलों के माध्यम से भी सरकार अनाप सनाप पैसों की वसूली कर अपनी जेब भर रही है। इस विशाल प्रर्दशन में महिला कांग्रेसी महिलाएं भी शामिल हुई।

 

 


By - sagar tv news
28-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.