आफत और कहर वाली बारिश ने मचाया कहर जलस्तर बढ़ने से गाँवों में रेड अलर्ट जारी


एमपी के गुना जिले में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलस्तर बढ़ गया है। जिससे 29 गाँव में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण सानई पुलिस चौकी भी जलमग्न हो गई है। कुम्भराज पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चौकी के अंदर फंसे 4 पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। देर रात अँधेरे में चलाये गए रेस्क्यू ऑपरेशन को पुलिस ने अपने सरकारी वाहनों की रौशनी में पूरा किया। जो रात डेढ़ बजे से सुबह चार बजे तक चलाया गया। सानई चौकी प्रभारी तोरण सिंह समेत 4 पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बचाया गया है। दरअसल पुलिस चौकी के पास से गुजरने वाले नाले में बारिश के कारण जलभराव हो गया। लोहे की टंकी फंसने से नाले का बहाव रुक गया था। जिससे पुलिस चौकी में भी पानी भर गया। जहाँ पुलिस चौकी के दस्तावेज़ गीले हो गए।
गुना जिले में हो रही बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिससे सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बमोरी, कुम्भराज, मधुसूदनगढ़, चाचौड़ा समेत कई इलाके पार्वती नदी के किनारे बसे हुए हैं। जिनके आसपास के ग्रामीण इलाके खतरे के निशान पर हैं। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से गुना जिले का संपर्क राजस्थान से टूट गया है। फतेहगढ़ का सोढ़ा गाँव भी टापू में तब्दील हो गया है। ग्रामीण भी पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से गाँव में ही फंस गए गए हैं। इस इलाके में जलस्तर 413 मीटर से ज्यादा बढ़ चुका है।


By - sagar tv news
28-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.