पुलिया पर पानी तो रेलवे पुल से निकल रहे लोग कहीं ये चूक भारी न पड़ जाए

प्रदेश भर में लगतार बारिश हो रही है। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए हैं। आपको नज़र आने वाली ये तस्वीरें दमोह जिले के पथरिया से सामने आयी हैं। जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए जहाँ नीचे सैलाव है तो ऊपर ट्रैन का ख़तरा। कहीं ये सफर महँगा साबित न पड़ जाए। दरअसल पुलिया पर पानी होने की दशा में लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से आवागमन कर रहे हैं। कुछ लोग पैदल तो कुछ ऐसे भी हैं जो बाइक के सहारे निकल रहे हैं। हालांकि पुलिया पर पानी आने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी। पथरिया नगर से महज 5 किलोमीटर दूर बेलखेडी गांव में सुनार नदी उफान पर है जिसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मुख्य मार्ग पुल पर पानी आने पर आवागमन प्रभावित हो जाता है। जहाँ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में रेलवे पुल पार करके आवागमन कर रहे हैं। बेरखेड़ी गाँव से लगे हुए नौरू,मारा,इटावा,खिरिया,पिपरिया,पिपरिया सहित अन्य गांव ऐसे हैं जिनका दमोह मुख्यालय से संपर्क टूट गया हैं। वहीँ पथरिया सामुदायिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को आपातकालीन स्थिति में पथरिया गढ़ाकोटा से होते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बता दें की करीब 5 साल पहले पुलिया का काम शुरू किया गया लेकिन विभागीय गड़बड़ी होने से काम पूरी तरह बंद कर दिया। जिससे लोगों की परेशानी अब ज्यादा बढ़ गयी है। और एक छोटी सी चूक से बड़ी घटना हो सकती है।


By - sagar tv news
24-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.