साइकिल को बना दिया ई साइकिल एक बार चार्ज करने पर चलती है 30 किमी

आपको तस्वीरों में नज़र आने वाली ये कोई मामूली साइकिल नहीं है। बल्कि ये एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल है। जो एक बार चार्ज करने पर 30 किमी तक चलती है। बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र में रहने वाले 15 साल के युवक ने न मुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है। कहते हैं की अगर कुछ कर गुजरने का जज़्बा मन में हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। मोहगांव (जाम) के अभिषेक कटरे ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इलेक्ट्रॉनिक साईकिल बनाई है।
आपको बता दें कि अभिषेक कटरे के सिर से ढाई साल की उम्र में ही पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद माँ के साए में पले-बढ़े अभिषेक ने 2 साल पहले ही ई-साइकिल बनाने का सपना देखा था लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपने इस काम को अंजाम नहीं दे पाया। लेकिन लॉक डाउन के दौर में घर पर समय का सदुपयोग किया और माँ से पैसों की ज़िद की। लेकिन कम पैसों से काम नहीं बना तो मामा से आर्थिक सहयोग लिया। तो मामा ने भी जूनून को देखते हुए मदद की पैसे इकट्ठे होते ही अभिषेक ने ई साइकिल में लगने वाला सामान ऑनलाइन बुलवाया और महज 2 दिन में ही घर पर रखी हुई रेंजर साइकिल को ई-साइकिल में बदल दिया।


By - sagar tv news
22-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.