पहले 3 बच्चों की रहस्मय तरीके से जान गयी फिर 14 बच्चे बीमार अभी भी नहीं हुई समस्या हल

बुंदेलखंड के पन्ना जिले के चांदमारी गांव में इन दिनों नेता,अधिकारी कर्मचारियों का दौरा लग रहा है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी पहुंचे। इसकी वजह है इस गांव में बीते करीब एक हफ्ते पहले तीन बच्चों की संदिग्ध बीमारी से मौत हो गयी थी और 14 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचकर अपनी अपनी प्राथमिकताएं अदा कर रहे हैं। लेकिन गांव वालों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही की जा रही है। इसी को लेकर पन्ना विधायक और शिवराज सरकार में कैबनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह भी गांव पहुँचे और उन्होंने गांव वालों की समस्याएं सुनी। जहाँ सभी सुविधाओं को मुहैया कराने और बच्चों की मौत मामले में जांच करवाने की बात कही है। लेकिन आदिवासी बाहुल्य इस गांव के लोगों को राशन-पानी नही मिल रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंत्री से की है। ग्रामीण अब भी कब्रिस्तान के कुएं से पानी भरने के लिए मजबूर है। हालांकि मामला सामने आने के बाद प्रशासन के द्वारा स्कूल में एक बार करवा कर पानी की व्यवस्था की गई। लेकिन ऐसे में सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े होना लाजिमी है। लेकिन मास्टर जी स्कूल में ताला लगा देते है तो उससे भी पानी नही मिल पाता क्योंकि बोर के चालू करने का बटन ताले के अंदर रहता है।
मंत्री मृत हुए बच्चों के परिजनों से मिले और उन्हें संवेदना दी इसके साथ ही मृत बच्चो के पीड़ित परिजनों को 10-10 हजार रुपये देने की बात की वहीँ गांव में सारी व्यवस्थाएं कराने को कहा है। लेकिन सवाल आखिर उठता है की आखिर पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है। पानी इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है। बस्ती के पास ही एक छोटी सी तलैया है। जिसमें मटमैला पानी भरा हुआ है हालाँकि बच्चों की मौत कैसे हुई ये रहस्य ही बना हुआ है। तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की मौत और बीमारी का कारण कुपोषण होना बताया। मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ने स्थितियों की जानकारी लेकर अधिकारीयों को व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं।

 


By - sagar tv news
17-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.