पंचायत सचिव का बेटा गरीबी रेखा में शामिल तो गरीबों का क्या होगा ! || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के राहतगढ़ इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक पंचायत सचिव पुत्र को गरीबी रेखा में शामिल कर लिया गया है। आरटीआई से मिली जानकारी में ये खुलासा हुआ। मामला राहतगढ़ के लालबाग गांव का है। जहाँ के शिकायत कर्ता विट्ठल यादव ने sdm को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत चौकी सचिव राकेश यादव ने फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत उमारिया सेमरा के लालवाघ गांव में अपने बेटे पंकज का नाम गरीबी रेखा में जुड़वा लिया है। आवेदक ने सूचना के अधिकार का उपयोग कर तहसील से सारी जानकारी निकलवाई तो सामने आया कि ग्राम पंचायत उमारिया सेमरा के सरपंच और सचिव को इसकी जानकारी ही नही है और ना ही उन्होंने गरीबी रेखा प्रकरण में अपने साइन किये है। इसका उन्होंने शपथ पत्र भी दिया है। जिसमें बताया गया कि पंकज यादव के गरीबी रेखा प्रकरण में सरपंच सचिव के फर्जी साइन करके गरीबी रेखा में नाम जोड़ा गया है। आवेदक विट्ठल का ये भी कहना है की पंकज के पिता चौकी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है वही पंकज की माँ उमारिया सेमरा गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। साथ ही पंकज के नाम पर एक चार पहिया गाड़ी भी है। आंगनवाड़ी कार्येकर्ता के पद के लिए ही यह सारा फर्जीवाड़ा किया गया है।
इस मामले में राहतगढ़ एसडीएम ने जाँच कर कार्यवाई की बात कही है।


By - Dharmendra Rajput (M.P)
16-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.