ATS की बड़ी कार्यवाई अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा

रविवार को आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस ने लखनऊ में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया और अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। बताया गया की पंद्रह अगस्त को अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। दरअसल लखनऊ में आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी मौके पर पहुंची एटीएस काकोरी थाना क्षेत्र पहुंची और एक मकान को घेर लिया। जहाँ से दो आतंकी पकड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों पाकिस्तानी हैंडलर हैं। साथ ही, एटीएस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एटीएस ने अलकायदा समर्थित ‘अंसार ग़ज़वतुल हिंद’ के सक्रिय सदस्य लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद और मणियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया गया की ये मकान ठाकुरगंज इलाके में है। ये काफी घनी आबादी वाला इलाका है। जिससे एटीएस सावधानी बरत रही है। कि किसी भी आम जनता को कोई नुकसान ना पहुंचे। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी एडीजी प्रशांत कुमार भी पहुंचे थे। एक बात और भी सामने आयी की तीन साल पहले इसी इलाके में आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था।

 


By - SAGAR TV NEWS
11-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.