ड्राइवर ना होने से सीएमओ खुद चला रहे है कचरा वाहन


आपने कभी किसी अधिकारी को कचरा वाहन चलाते देखा नही देखा तो दिखाते है । नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल का है जहां नगर पंचायत के सीएमओ खुद ड्रायविंग करते हुए सड़को पर कचरा वाहन चलाते नजर आ रहे है । दरअसल बैतूल में ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी को नगर पंचायत बनाया गया है और यहां पर सभी व्यवस्थायें बनाई जा रही है । सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत चार कचरा वाहन दिए है लेकिन इन्हें चलाने के लिए नगर पंचायत के पास ड्रायवर नही है । नगर को साफ सुथरा रखने के लिए सीएमओ जीआर देशमुख ने खुद कचरा वाहन चलाने का निर्णय लिया और सुबह होते ही नगर के वार्डो कचरा वाहन लेकर निकल जाते है ।घोड़ाडोंगरी सीएमओ जीआर देशमुख लोगों को जागरूक करने स्वयं ही सुबह करीब 8 बजे कचरा वाहन लेकर घोड़ाडोंगरी नगर के वार्डो में लगभग 2 घंटे उन्होंने कचरा वाहन चलाते है और नागरिकों को कचरा वाहन से उतर कर समझाइश भी देते हैं कि कचरे को सड़क पर नहीं फेंकना है गंदगी नहीं फैलाना है वैसे तो सीएमओ को कचरा वाहन चला कर देख लोगों में हैरानी होती है लेकिन उनमें जागरूकता भी आ रही है की स्वच्छता को लेकर एक अधिकारी कितना सजग है और उनकी कार्यप्रणाली देखकर लोग भी अब कचरा सड़कों पर ना फेंककर कचरा वाहन में फेंक रहे हैं ।सीएम जीआर देशमुख का कहना है

 


By - sagar tv news
09-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.