रजिस्टर्ड OIL Company का गलत तरीके से नाम इस्तेमाल करने पर बड़ी कार्यवाई STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

एक तेल कम्पनी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट और गलत तरीके से उपयोग करने वाली कम्पनी पर बड़ी कार्यवाई की गयी है। मामला एमपी के बालाघाट से सामने आया है। दरअसल माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के वकील विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइज़र विजय सोनी, नम्रता जैन द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर बड़ी कार्यवाही की गई। कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की बालाघाट की एक कंपनी के द्वारा मधुर माधवी के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो की उनके ब्रांड की तरह लिखा जाता है। और दीखता भी वैसा ही है। कंपनी के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का गलत उपयोग कर मधुर माधवी के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है। जिसके बाद एसोसिएट्स के वकीलों ने दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया। जिस पर नियुक्त हुए लोकल कमिश्नर ने पुलिस के सहयोग से कार्यवाई की। और डुप्लीकेट माल बेच रही कंपनी की दुकान और गोदाम से तेल के डिब्बे जब्त किये। सामान को सील किया गया है।
वहीँ इस कार्यवाई को सम्बंधित व्यापारी ने गलत बताया। मामले में वकील पुष्प सैनी ने जानकारी दी।


By - Pankaj Daherwal (Balagath M.P)
08-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.