थाना प्रभारी बने गरीब बिटिया के पिता और शादी कराकर किया विदा || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

पुलिस का स्लोगन होता है देशभक्ति जन सेवा जिसे एमपी की छतरपुर पुलिस ने बखूबी सच कर दिखाया। जिसने एक पिता का फर्ज निभाया और बिन बाप की बेटी के हाथ पीले कर ससुराल विदा किया। इस बेटी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी क्योंकि शादी से ऐन पहले उसके पिता की मौत हो गयी थी। ये पूरा ममला जिले के बंसिया थाना क्षेत्र के मन्नी के पुरवा गांव का है। जहाँ रहने वाले रजवा केवट की पत्थर में दबने से जान चली गयी थी। उसी समय उसकी बेटी गोलू केवट की शादी थी। लेकिन पिता की मौत के बाद गरीब परिवार शादी नहीं कर सका। लड़की के पिता का पुलिस केस बना था। इस मामले में बयान लेने बंसीया थाना प्रभारी राजकुमार लटोरिया पुलिसकर्मियों के साथ मृतक रजवा केवट के घर पहुंचे तब उन्हें कहानी पता चली कि पिता की मौत हो जाने के कारण परिवार इस बिटिया की शादी नहीं कर पा रहा है। उसी वक्त राजकुमार लटोरिया ने गोलू केवट की शादी कराने का संकल्प ले लिया। थाना प्रभारी ने पिता का रोल निभाया। उन्होंने बेटी गोलू की शादी पूरे धूमधाम और रीति-रिवाजों के साथ की। इतना ही नही थाना प्रभारी ने पिता की भूमिका निभाते हुए लड़की के जेवर-गहने-कपड़ों से लेकर मंडप-मिठाई और बारातियों के स्वागत तक का सारा इंतज़ाम किया। सारी रस्में निभाने के बाद आखिर में बिटिया को विदा किया। विदाई के वक़्त पुलिस की गाड़ी आगे-आगे चल रही थी। साथ में थाना प्रभारी और पुलिस अमला मौजूद था। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे किसी बड़े साहब की बेटी विदा हो रही हो।


By - Lokesh Chourasiya
02-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.