MP में धरती फ़टी मौके पर पहुँचे भू-गर्भ शास्त्री

भिंड में पावई के ईंगुरी - बगुलरी गांव में तीन दिन पहले जमीन फटने की घटना एक सामान्य घटना है । यहां जमीन में दो फीट चौड़ी , 200 मीटर लंबाई में दरार आ गई थी । यह दरार किसी बड़े भू - गर्भीय खतरे का संकेत नहीं है । मंगलवार सुबह ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में भू - गर्भ शास्त्र के विभागाध्यक्ष सूर्यनारायण महापात्रा ने स्पॉट पर पहुंचकर जांच के बाद यह निष्कर्ष दिया है । कलेक्टर सतीश कुमार एस ने ग्वालियर से भू गर्भीय एक्सपर्ट महापात्रा की टीम को जांच के लिए बुलाया था । इसकी अधिकारिक रिपोर्ट कलेक्टर के पास बुधवार शाम तक भेजी जाएगी । यहां बता दें , गांव में जमीन फटने की घटना को गामीण ईश्वरी प्रोकोप मान चुके थे ।


By - sagar tv news
30-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.