वैक्सीन के डर से रो रही युवती को एसपी ने इस तरीके से लगवा दिया वैक्सीन ! STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

आमतौर पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने का काम करती है लेकिन एमपी के बैतूल में पुलिस का चेहरा कुछ अलग ही दिखा । दरअसल बैतूल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के कुछ गांव जहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं । ऐसे गांवों को चिन्हित करके पुलिस ने यहां वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपन शुरू किया है ।यह है बैतूल के भीमपुर विकासखंड का आदर्श पिपरिया गांव जहां एक युवती के कंधे पर हाथ रखकर एसपी सिमाला प्रसाद उसे समझाते हुए नजर आ रही हैं की वैक्सीन लगवा लो नहीं तो कोविड हो जाएगा । वैक्सीन के नाम पर 27 साल की युवती भगवंती बारस्कर बेहद डरी हुई थी और उसके चेहरे के हाव भाव देखकर लग रहा था कि वह रोने वाली है । युवती की हालत को देखकर एसपी सिमाला प्रसाद ने अपनत्व की भावना के साथ उसके कंधे पर हाथ रखकर प्यार से समझाया और बोला कि पहले देख लो की दूसरी महिलाएं भी वैक्सीन लगवा रही है और उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो रही है । युवती प्रभावित हुई और उसने वैक्सीन लगवा ली।दरअसल बैतूल के ऐसे कई गांव है जहां लोग वैक्सीन नही लगवा रहे है । इन्ही गांवों में से पुलिस ने 5- 5 गांवों को चिन्हित कर वहां वैक्सिनेशन कैम्पेन की शुरुआत की है। बैतूल एस पी सिमाला प्रसाद खुद इस कैम्पेन के लिए गांव गांव पहुच रही है। गांवों में कम वैक्सिनेशन देखते हुए बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने लोगो को प्रेरित करने का बीड़ा उठाते हुए जागरूक किया


By - Mahesh Chandel (Betul M.P)
24-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.