सागर लोकसभा सीट : भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने बनाया स्टार प्रचारक लेकिन गृह जिले के पोस्टर से फ़ोटो गायब

 

 

1452

 

सागर। भले ही भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है की भाजपा में सब कुछ ठीक है और सभी नेता एकजुट है लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है दरअसल सागर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राज बहादुर सिंह अलग अलग विधानसभाओं में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं । इस दौरान उनके स्वागत में लगाये जा रहे फ्लेक्स में नेता प्रतिपक्ष का ही फ़ोटो गायब कर दिया गया। मामला बीना विधानसभा की बैठक के दौरान का है इस बैठक में लगाया गया एक फ्लेक्स चर्चा का विषय बना हुआ है इस फ्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव एवं बीना भाजपा विधायक महेश राय का फोटो लगाया गया है। जबकि भाजपा के स्टार प्रचारकों में शुमार बुंदेलखंड के कद्दावर नेता नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की उपेक्षा करते हुए उनका फोटो इस फ्लेक्स से गायब है जो साफ दर्शाता है की भाजपा में अभी भी अंदरुनी कलह पूरे शबाब पर है ।

 

आपको बता दें बीना विधानसभा से विधायक महेश राय और लोकसभा प्रत्याशी राज बहादुर सिंह दोनो पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के खेमे से हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का फोटो फ्लेक्स से गायब हो जाना यह जाहिर करता है कि सागर जिले के इन दो बड़े नेताओं में सब कुछ ठीक नही है ऊपर से भले ही ये साथ दिखाई दे रहे हो लेकिन साथ होकर भी दूरियां बहुत है। जो भाजपा के लिए बिल्कुल भी ठीक नही है।


By - shiva purohit
20-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.