शिवसेना की हुई प्रियंका चतुर्वेदी, शामिल होने बाद क्या कहा जानिए

 

 

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हों गईं हैं और उन्होंने कहा है कि उन्होंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है. टिकट की वजह से पार्टी नहीं छोड़ी.

 

123


नई दिल्ली- कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देनेवाली प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना ज्वाइन कर लिया है. बता दें कि आज ही प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल को ही अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि गुंडों को कांग्रेस पार्टी में तरजीह दी जाती है.

शिवसेना ज्वाइन करते हुए प्रियंका ने कहा, मेरी प्राथमिकता जिम्मेदारी है. मैंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है. मैंने सोचकर, समझकर शिवसेना ज्वाइन किया है. मैंने टिकट की वजह से कांग्रेस नहीं छोड़ा.

 

दरअसल प्रियंका पार्टी में उनके साथ बदसलूकी करने वाले कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर नाराज थीं. पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी. उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं.

 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उनके इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह शिवसेना में शामिल हो सकती हैं. जिसको लेकर अब संयज राउत ने तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने अपनी नाराजगी से बड़े नेताओं को अवगत भी करवा दिया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर अपने ट्विटर हैंडल में भी बदलाव कर लिया है. अब उनके परिचय में ब्लॉगर लिखा है, और कांग्रेस की कम्युनिकेशन्स टीम वाला परिचय हट गया है.


By - SAGAR TV NEWS
19-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.