जब गांव का फौजी बेटा ट्रेनिंग पूरी कर लौटा तो राजा महाराजाओं जैसा हुआ स्वागत सत्कार |SAGAR TV NEWS|

 

फौजी के लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। भारतीय सेना पर हमें नाज़ है।छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव किशनपुर का बेटा जब सेना में अपनी ट्रेनिंग करके पहली बार अपने गांव वापस लौटा तो सारे गांव में न सिर्फ जश्न मनाया गया। बल्कि बैंड बाजे के साथ बैलगाड़ी सजाकर पूरे ग्रामीण निकल पड़े अपने फौजी की अगवानी करने।
दरअसल जैसे ही गांव वालों को फौजी अखिलेश चक्रवर्ती के आने की खबर लगी तो पूरा गांव अपने लाडले बेटे को लेने गांव से दूर भुगरा बाबा के हनुमान जी के मंदिर जा पहुंचे। इतना ही नहीं फौजी की सवारी के लिए एक बैलगाड़ी भी सजाई गई। बता दें कि किशनपुर के सरकारी शिक्षक भूरे लाल चक्रवर्ती के बेटे अखिलेश चक्रवर्ती का सिलेक्शन इंडियन आर्मी में हुआ और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए नासिक बुलाया गया। ट्रेनिंग पूरी कर जैसे ही अपने गांव के पास स्थित भुगरा बाबा के बजरंगबली मंदिर में फौजी अखिलेश पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर ना सिर्फ दंग रह गए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव की महिलाओं ने उनका तिलक किया। आरती उतारी और ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर उनका पुरजोर स्वागत किया। सभी झूमते नाचते नज़र आये। लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
वही फौजी अखिलेश इससे काफी खुश हैं।


By - Lokesh Chourasiya
14-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.