स्कूल बंद हुआ तो लोग बिल्डिंग में मुर्गा-मुर्गी का पालन करने लगे || STVN INDIA ||

 

एमपी के सागर जिले के एक स्कूल बिल्डिंग में मुर्गा-मुर्गी पालन की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है, मामला बीना ब्लॉक के किर्रोद ग्राम पंचायत के मनऊं गांव का है, जहां 2015 में स्कूल में बच्चों का नामांकन शून्य होने के चलते स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया था, शिक्षकों को भी दूसरे स्कूल में पदस्थ कर दिया गया था, स्कूल भवन को पंचायत के अधीन कर दिया गया था, पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते यहां पर लोगों ने मुर्गी पालन शुरू कर दिया, अब स्कूल भवन मुर्गा-मुर्गियों का पोल्ट्री फॉर्म बना हुआ है, जिम्मेदार इस प्रकार के काम को गलत बता रहे है और स्कूल भवन को खाली कराने की बात कह रहे है,जनपद सीईओ आशीष जोशी का कहना है, आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया हैं, अगर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग कुछ लोगो के द्वारा अपने काम धन्दे किए जा रहे हैं, वह पूर्णता गलत हैं, चाहे स्कूल हो, चाहे कोई भी शासकीय भवन हो, वह शासकीय है ,शासन की बिना अनुमति के कुछ भी प्रायोजित किया जाना बिल्कुल गलत है, मैंने अभी सचिव को निर्देश दिए हैं, कल या परसों तक यह अवैध क्रियाएं वहां से पूरी तरह हट जाएगी।


By - Manoj Badhwani (M.P)
13-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.