ऐसा आंधी तूफान चला कि घरों के छप्पर ही उड़ा ले गया अब मुसीबत में लोग || STVN INDIA || SAGAR TV 24X7 |

 

सागर जिले के राहतगढ़ में बीते दिनों हुई तूफानी बारिश की वजह से गरीबों के आशियानों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए तो कही दीवारें ढह गई है। ताजा मामला नगर के वार्ड इस नंबर 7 का है। जहाँ बीती रात हुई जोरदार बारिश ने पानी की टंकी के पास रहने वाले शंकर लाल सिलावट के घर को अपनी जद में ले लिया। आंधी तूफान इतना ज्यादा तेज था कि लोहे के गाटरों पर साधी गई सीमेंट की चादरें पत्तो की तरह उड़ गई। लोहे के गाटरों का भी नहीं पता। जिस वजह से मकान में रखा हुआ राशन और कपड़े सब गीले हो गए। अब पीड़ित परिवार को रहने, खाने पीने की व्यवस्थाओं की दरकार है। पीड़ित शंकरलाल ने बताया कि रात में तूफान इतना तेज था की घर का छप्पर तरह उड़ गया। आलम ये है कि परिवार को रहने खाने पीने की समस्या सामने आ गयी है। मदद के लिये तहसीलदार को आवेदन दिया है।


By - Dharmendra Rajput (M.P)
12-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.