TOP_10_मध्यप्रदेश : सनकी आशिक ने युवती के साथ ये क्या कर दिया ! || STVN INDIA ||

 

प्रेमी जोड़े ने हाथ की नस काटी
इंदौर के मालवीय नगर में प्रेमी युगल ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। ज्यादा खून बह जाने से प्रेमिका की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक युवती पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करती थी। इसकी वजह प्रेम-प्रसंग में सफल नहीं हो पाना है।


युवक की हत्या या आत्महत्या ?
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के पास बुधवार को ग्राम देवलचौरी में खेत की मेड़ पर संदेहास्पद अवस्था में युवक का शव मिला है। वहीं शव के पास पिस्टल मिली है और सीने के लेफ्ट साइड में गोली लगी होना बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना पर राहतगढ़ और जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।


बेटे के विवाद में पिता की हत्या
रतलाम के ओसवाल नगर में घर के बाहर बैठने के मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जब शिवम अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था तभी बाईक पर आए धवल शर्मा ने इन युवकों से विवाद शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रदीप राठौड़ को धवल और उसके साथियों ने चाकू मार दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।


लिव इन पार्टनर की हत्या
भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आई-सेक्टर में एक व्यक्ति ने अपने से पांच साल बड़ी लिव इन पार्टनर के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। बाद में घर आए दोस्त के साथ पत्नी को तलाशने का नाटक करता रहा। दोस्त ने डायल 100 को कॉल किया तो कुछ देर बाद ही राज खुल गया

छत से युवती पर एसिड अटैक
रीवा के जनेह थाना क्षेत्र के पनासी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एकतरफा प्यार में दो बच्चों के बाप ने युवती और उसकी मासूम दो भतीजियों पर एसिड अटैक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है

महिला की गोली मारकर हत्या
झाबुआ जिले के बामनिया गांव में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के अमरगढ़ रोड पर रहने वाली नर्मदा मांझी जब किचन में काम करी थी। तभी एक अज्ञात युवक पीछे के रास्ते से घर में घुसा और नर्मदा पर फायर कर दिए।

पर्वतारोही के नाम एक और रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के पहले आधिकारिक पर्वतारोही रत्नेश पांडेय के फाउंडेशन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स मिला है। उनका फाउंडेशन कोरोनाकाल में रोजाना 500 मवेशियों को भोजन करा रहा था। बता दें, 2015 में रत्नेश पांडेय को प्रदेश सरकार ने प्रथम आधिकारिक पर्वतारोही घोषित किया था।


कमलनाथ की तबियत बिगड़ी
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कमलनाथ पिछले दो दिनों से सर्दी-बुखार से पीड़ित हैं।

MP पहुंचे सिंधिया
मध्यप्रदेश बीजेपी में सियासी उथल-पुथल अब भी जारी है। इस बीच पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार दोपहर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से भोपाल पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनके राजाभोज एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए।

बार-बार बिजली बंद
उज्जैन में बिजली गुल होने से टीकाकरण करवाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को वैक्सीनेशन के दौरान बिजली बंद रही। यहां टीका लगवाने के बाद ऑब्जरवेशन में रखे गए लोगों को बिजली बंद होने से घबराहट महसूस हुई। उन्होंने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों से की।


By - Sagar Tv News
09-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.