नकली बीज खाद और दवा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई जिम्मेदार अधिकारी तत्काल निलंबित

एमपी के खंडवा में नकली बीज खाद और दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई की गई है। इसकी जानकारी कृषि मंत्री पटेल ने दी। बताया कि नकली बीज के टैग मिले हैं। बड़े पैमाने पर हो रहे गोरखधंधे पर धरपकड़ के साथ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्रषि मंत्री पटेल ने कहा कि खंडवा के बाबरिया काज़ी गांव में बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स पजरिया और उत्तम सीड्स डोंडवाड़ा पर छापेमारी की गई थी। मंत्री पटेल ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया औऱ दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खंडवा जिले के उपसंचालक कृषि और बीज निगम के प्रमुख अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकार बहुत सी योजनाओं को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीमा ऋण सिंचाई का लाभ दिया जा रहा है। किसानों के खाते में सरकार सीधे मनी ट्रांसफर कर रही है। पटेल ने कहा कि मूंग की खरीदी के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं वर्षा ऋतु की फसलों के लिए किसानों को खाद्य बीज उपलब्ध कराया जाएगा। छापेमार कार्यवाही को लेकर मंत्री ने साफ किया कि कालाबाजारी नकली बीजों की बिक्री करने वाले सुधर जाएं या मध्यप्रदेश छोड़ दें।


By - SAGAR TV NEWS
05-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.