जगह-जगह गड्ढे कर डाली घटिया पाइप लाइन आये दिन हो रही लोगों को परेशानी | STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के राहतगढ़ नगर में करीब 2 सालों से जल आवर्धन योजना का काम किया जा रहा है जिसे अर्बन डेवलपमेंट कंपनी कर रही है। जिसे गुजरात की जय बरुड़ी कंपनी करवा रही है ये लगभग 35 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ था जिसके तहत नगर में पानी की टंकी एनीकट डैम के साथ-साथ नगर वासियों को घर-घर स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके उसके लिए पूरे नगर में पाइप लाइन का जाल बिछाया गया। लेकिन ये लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है।
दरअसल नगर में पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन जिस दिन भी टेस्टिंग की जाती है उसी दिन एक साथ दो दो तीन तीन जगह पाइप लाइन फट जाती है यह माजरा कई महीनों से चल रहा है अब तो नगर की हालत यह है कि गली-गली पाइप लाइन का काम चालू है और सड़कें खोद दी गई। नगर के कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके हैं जहां से आवागमन भी नहीं हो पा रहा है भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल ने निर्माण कार्य में धांधली के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि घटिया किस्म की पाइप लाइन डाली गई थी। इस संबंध में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी जांच के लिए अवगत कराएंगे। सड़क से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं बीते दिन एक गंभीर मामला भी सामने आया नगर के वार्ड क्रमांक 7 में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी लेकिन एंबुलेंस समय पर घर तक नहीं पहुंच पाई आखिरकार देर रात इलाज के दौरान महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई। तो दूसरा मामला कांजी हाउस के पास का है जहां राजाराम कोरी की बाइक गड्ढे में गिर गयी थी। जो भोपाल से राहतगढ़ आ रहा था। उसे गंभीर चोटें आई है। इस संबंध में इंजीनियर अनमोल असाटी का कहना है कि वो कुछ दिन पहले ही आये हैं। जो शिकायतें आ रही है इन पर जल्द ध्यान दिया जाएगा। वहीं इस मामले में कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि जांच करवाएंगे और जो दोषी होगा उस पर कार्यवाई की जाएगी।


By - Sagar Tv News
05-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.