कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में बच्चों के लिए कर ली हैं पर्याप्त व्यवस्थाएंSAGAR TV NEWS

 

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर और इसमें बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के चलते स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्व तैयारियों को लेकर बैतूल जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
विधायक और कुछ लोगों के सहयोग से बनाए गए सर्वसुविधा युक्त 15 बिस्तरीय वातानुकूलित शिशु आईसीयू वार्ड को अस्पताल प्रबंधन को सौंपने से पहले सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर जिले की सुख-शांति, कोरोना महामारी के खात्मे की कामना की। इसके बाद सिविल सर्जन जसराम त्रिवेदिया को चाबी सौंप कर अस्पताल प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया।
शिशु वार्ड को आकर्षक बनाने के लिए उसमें नौनिहालों की मंशा के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं। बेडशीट तकिया के कलर डिजाइन, पर्दे और दीवारों पर कराए गए पेंट, मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, खेलने के लिए खेल खिलौने सहित अन्य सभी उपकरण है जिससे बच्चे खुश रह कर अपना उपचार करवा सकें।

विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि जिला अस्पताल में दो शिशु रोग विशेषज्ञों की पोस्टिंग भी करा ली गई है। अगर तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं।


By - Rahul kumar jain ashoknagar ( m.p)
02-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.