बाबा रामदेव के बयान पर विरोध गिरफ़्तारी की करी मांग

 

एमपी के बैतूल में ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव के बयान के बाद पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसी को लेकर आईएमए की बैतूल शाखा ने कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपकर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने आमला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके पांडे, डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. मनीष लश्करे, डॉ. दीप साहू पहुंचे थे।

डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा कई मंचों और प्रचार माध्यमों के द्वारा ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति और ऐलोपैथिक चिकित्सकों के विरूद्ध अनर्गल और विवादास्पद बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर विवादित बयान देने के साथ ही यह भी कहा कि देश में कोरोना से लगभग एक हजार डॉक्टरों की मृत्यु हुई है। जो डॉक्टर खुद की जान नहीं बचा पाए, वे कोरोना मरीजों की जान क्या बचा पाएंगे।
हम ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति के विरूद्ध दिए गए बयानों के लिए बाबा रामदेव बिना शर्त माफी मांगे और देश में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के विरूद्ध आमजनता को बरगलाने के कारण बाबा रामदेव पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।


By - SAGAR TV NEWS
01-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.