बैंक के बाहर से किसान का दो लाख रुपए से भरा झोला गायब

 

 

 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बरेली शाखा के बाहर से एक किसान का दो लाख रुपए से भरा झोला किसी ने गायब कर दिया। इस किसान ने सुबह 11 बजे बैंक से यह राशि निकाली थी। यह राशि उसे स्टेट बैंक में केसीसी क्लियर करने के लिए जमा करने थी। इस दौरान वह अपने रिश्तेदार के आने का बैंक के बाहर कुर्सी पर बैठकर इंतजार करने लगा। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

पंडा बम्होरी निवासी 60 वर्षीय किसान रूप सिंह धाकड़ अपने बेटे के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बरेली शाखा में राशि निकालने के लिए आया था। उसने सुबह 11 बजे बैंक से दो लाख रुपए की राशि निकालकर उसने दो-दो हजार रुपए वाली नोट की गड्डी को एक पन्नी के अंदर रखकर झोला रख लिए। किसान के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड भी थे, जिन्हें भी उसने झोले में ही रख लिए थे। बैंक से बाहर आकर यह किसान अपने लड़के के साले का आने का इंतजार करने लगा, क्योंकि किसान का लड़का और उसका साले के साथ एसबीआई बैंक में केसीसी की राशि जमा करने के लिए जाना था।

 

जब लड़का और साला वहां पर पहुंचे और पिता से बैंक चलने को कहा तो किसान ने देखा कि उसका झोला गायब है, जिससे में उसे दो लाख रुपए रखे थे। दो लाख रुपए से भरा झोला चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल प्रारंभ की गई। एक सप्ताह के भीतर किसानों के साथ इस तरह की यह तीसरी वारदात है।

 


By - Rajesh Rajak (Raisen MP)
01-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.