TOP_10_मध्यप्रदेश : सागर सहित 6 संभागो में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

पेंच में 5 गुनी खुशियां
MP के पेंच टाइगर रिज़र्व एक बार फिर नन्हे शावकों से गुलज़ार हुआ है, टी-4 बाघिन ने पाँच शावकों को जन्म दिया है, जंगल में पाँचों शावक बाघिन के साथ नज़र आए, पाँचों शावक अब साढ़े पाँच महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

दूल्हा दुल्हन का कटा चालान
बैतूल में दूल्हा दुल्हन का चालान बनने का मामला एक वायरल वीडियो में सामने आया है । बैतूल के भैसदेही में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के दौरान हो रही चेकिंग के दौरान एक चार पहिया जा रहा था जिसमे दूल्हा दुल्हन बैठे थे और मास्क नही लगाए थे । नगर परिषद ने दोनों का चालान बना दिया ।

प्रेमी को पति की तरह दफनाना था
भोपाल में कलियासोत नदी किनारे अमरनाथ कॉलोनी में सूअरों द्वारा शव नोंचे जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। बच्चों के सामने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफनाने वाली उर्मिला देवर कम कथित प्रेमी मोहन का शव भी जमीन में दफनाना चाहती थी। उसने अपना जुर्म कबूल किया है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या
उज्जैन के लवकुश नगर में मवेशी पालन को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने बातचीत करने के बहाने उसे घर बुलाया था फिर लाठियों से उस पर हमला कर दिया, मरणासन्न होने के बाद भी उसे पीटते रहे। इसके बाद उसे सड़क पर फेंक दिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार !
भोपाल में कर्फ्यू के दौरान रविवार सुबह एक कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान की जाने लेने की कोशिश की। आरोपी तेज रफ्तार में रांग साइड से आ रहा था। इस पर पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया। भागने के चक्कर में कार सवार ने ट्रैफिककर्मी को कार से उड़ा दिया, जिससे उसके पैर पर गंभीर चोट आई है।


टीका नहीं तो सैलरी नहीं
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन में कई लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। ऐसे में उज्जैन में निगम कर्मचारियों के लिए अजीब फरमान सुनाया गया है। निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेश मुताबिक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को मई माह की सैलरी नहीं दी जाएगी।

MLA को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक आदिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है शख्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए और भी कई रहस्य खोले हैं।

MP में बारिश का यलो अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। रविवार शाम को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सागर, दमोह, गुना जिले के अलावा इंदौर उज्जैन भोपाल शहडोल जबलपुर होशंगाबाद संभाग में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पेनड्राईव पर सियासत
हनीट्रैप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सरकार ने घेरने की तैयारी कर ली है। कमलनाथ के पेन ड्राइव उनके पास होने के बयान को मामले की जांच कर रही SIT ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। 2 जून को एसआईटी उनके निवास पर जाकर पूछताछ करेगी और पेन ड्राइव लेगी।

 

सांसद ने निभाया फर्ज
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वीआईपी रोड से एक घायल महिला को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। महिला को उन्होंने सड़क किनारे खून से लथपथ देखा था। उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार नहीं किया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचीं, वे सीहोर में मीटिंग में शामिल होने जा रही थी।


By - Sagar Tv News
30-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.