डीआईजी निकले सड़कों पर फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बच्चों को बांटे चिप्स पैकेट

छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह जो अपनी एक अलग कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं इस दफा वो फिर चर्चाओं में हैं दरअसल डीआईजी विवेक राज टीकमगढ़ जिले के भ्रमण पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने फुटपाथ पर गुजर बसर कएने वाले छोटे-छोटे बच्चों को चिप्स के पैकेट बांटे। इस दौरान बच्चे बच्चों में अलग उत्साह देखने को मिला।
दरअसल डीआईजी विवेक राज सिंह ने टीकमगढ़ में शहर का भ्रमण मिश्रा तिराहा से शुरू कर के नजाई मंडी से होते हुए कटरा बाजार, नगर भवन ,लक्ष्मी टॉकीज , गांधी चौराहा, पुराना बस स्टैंड ,अंबेडकर चौराहा, जेल रोड ,जिला अस्पताल से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस और पुलिस अधिकारी के साथ की बैठक की तो। इसके बाद बच्चों को चिप्स के पैकेट दिए। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यहां आकर देखा है। लोग अच्छे से पालन कर रहे हैं। क्योंकि आगे व्यवस्थाएँ किस तरह से रहना है इसको लेकर निर्देश भी दिए हैं बाकी स्थिति को देखते हुए निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति को लेना है डीआईजी ने अपील की है कि अभी ये महामारी रहने वाली है इसलिए सावधानी रखें नियमों का पालन करने के अलावा डबल मास्क पहनें।


By - SAGAR TV NEWS
29-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.