मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले सभी तरह के आयोजन बंद रहेंगे भीड़भाड़ न करें कोरोना स्थिति नियंत्रण है

 

 

 

एमपी के रायसेन में जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना स्थिति नियंत्रण में हैं। दुकानदार और खरीददार दोनो कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। सभी प्रकार के आयोजन बंद रहेंगे, शादी विवाह में अधिकतम 5 या 10 इससे ज्यादा लोगों की भीड़ न हो। समय ऐसा नहीं है कि हम भीड़ लगाएं। आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को लेना है, सावधानी पूरी रहे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सावधानी जरूरी है। आपके सहयोग से हम स्थिति में आए हैं कि यह कह सकें कि स्थिति नियंत्रण में है। रायसेन में टेस्टिंग लगातार जारी रहे। एक भी नया केस आने पर मरीज को तुरंत इलाज शुरू करके कोविड केयर सेंटर में भेजेंगे, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। 

टेस्टिंग के बाद कान्टैक्ट ट्रैसिंग करेंगे, जिससे पाज़िटिव व्यक्ति से मिलने वालों को ढूंढा जा सके और उनका भी टेस्ट करके उचित सहायता उपलब्ध करवाना है। किल कोरोना अभियान चलता रहेगा, गाँव गाँव टीम पूछती रहेगी, टेस्टिंग करेगी, दवाई उपलब्ध कराएगी। कोरोना को समय से पकड़ना है, संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है। 

कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। 

याद रखें, कोरोना अनुरूप आचरण का पालन करना है, मास्क लगाना, सैनिटाइज़र प्रयोग करना और दूरी बनाकर रखना। यही तरीका इससे बचने का। अगर फिर भीड़ हुई तो यह फिर से बढ़ेगा। हमें सावधानी से काम करके वायरस के साथ दुनिया चलानी है। हम हर समय आपके साथ खड़े हैं पूरे समर्थन के साथ। 

 

नियंत्रण की स्थिति बनी रहे, फिर से संक्रमण नहीं बढ़ने देना है। 

विभिन्न वर्ग के लिये कल्याणकारी योजना लेकर आए हैं, हर वर्ग के लिये राहत देने वाली कई योजनाएं बनाई हैं। 

मुख्यमंत्री बोले कि टीका सभी लगवाएं, यही सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।


By - Rajesh Rajak (Raisen MP)
28-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.