बिना मास्क के घूम रहे थे पुलिस ने पकड़कर तपती धूप में बिठाकर सिलवाए घंटों मास्क || STVN INDIA ||

 

 

 

 

एक प्रशासन है कि लोगों को समझा समझा कर थक गया दूसरी तरफ लोग है कि मानने से बाज नहीं आ रहे। और बेफिक्र बिना मास्क के घूम रहे हैं। लेकिन निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में जब लोग बिना मास्क के बेवजह घूमते मिले तो पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा दी और गर्म पत्थर पर बिठाकर उनसे मास्क सिलवाये, युवकों को टीकमगढ़, निवाडी जिले की रानीगंज आरटीओ चेक पोस्ट पर मास्क घर में भूल आये तो पुलिस ने ऐसी सीख दी कि अब मास्क लगाना कभी नहीं भूलेंगे। नो तपा के पहले दिन गर्म पत्थर पर बिठाकर घंटों मास्क सिलवाए।

दरअसल निवाड़ी एसपी आलोक कुमार सिंह के सख्त निर्देश हैं कि रानीगंज चेक पोस्ट पर कोई भी बेवजह नहीं निकलेगा और बिना मास्क के पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने नाके पर तैनात कर्मचारियों के साथ मिलकर बिना मास्क वालों के खिलाफ कड़क मुहिम छेड़ी है। शहर में बिना मास्क वालों को रोको टोको अभियान के तहत नगर पालिका और पुलिस की टीम 50 रुपये का चालान काटकर और मास्क पहनने की समझाइश देकर छोड़ देती थी लेकिन कुछ अलग अंदाज में सीख दी। जो  महामारी ख़त्म होने के बाद भी याद रहेगी। तपती दोपहरी में आसमान से। उगलती आग के बीच रेत और गरम पत्थर की प्राकृतिक कुर्सी के ऊपर बैठकर सुई धागे से मास्क सिलने का टास्क दे दिया। 

हालांकि 2 घंटे के कड़क रोको टोको अभियान में 4 लोग ही बिना मास्क के मिले थे। जिन्हें समझाइश भी दी गयी।


By - Sudhir jain ( Niwari MP)
27-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.