मौसम विभाग का अलर्ट तेज आंधी तूफान से मच सकती है तबाही भारी बारिश की आशंका

 

 

एमपी में कोरोना का कहर तो जारी है ही वहीं अब झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। अरब सागर में बना ताऊ ते तूफान के कारण प्रदेश में अगले दो दिन तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को दोपहर के बाद सागर, दमोह, छतरपुर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। वहीं सागर जिले में तेज आंधी तूफान की वजह से कई जगहों से पेड़ उखड़ने की बात भी सामने आई है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। शाम 5 बजे के बाद गुना में भी जमकर बारिश हुई। 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हुए हैं। बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एमपी में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं आंधी-तूफान भी कहर बरपा सकता है।

 
 
 
 
 
 
 

By - sagar tv news
19-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.