तेंदुओं के आतंक से डरे सहमे है आस पास के लोग राहगीरों ने बनाये वीडियो |STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय पोहरी में प्राचीन किले के अंदर चार तेंदुओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है।ये तेंदुएं रात में किले के परिसर में केदारेश्वर मंदिर के जंगल की ओर से घुस आते हैं।ये पालतू जानवरों में गाय,बकरी व भेड़ों का शिकार कर रहे हैं।इन वीडियो में नदी किनारे एक गाय का शिकार तेंदुओं ने और किनारे पर चाव से खाया भी।किले के कोट के भीतर बस्ती भी है।लोंगो ने जब जब गाय के डकारने की आवाज़ें सुनी तो मोटरसाइकिलों की हेडलाइट के उजाले में वीडयो भी बनाई और तेंदुओं को भगा भी दिया।अगले दिन किले में तेंदुओं और उसके शावकों की मौजूदगी की जनकारी वन विभाग को दी गई।वनकर्मियों ने सजगता दिखाते हुए पोहरी और किले के पीछे बसे ग्रामों में तेंदुए के जंगल में होने और उससे सावधान रहने की सूचना माइक से घोषणा करके दी।तेंदुओं को पकड़ने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।पोहरी क्षेत्र के वनपाल का कहना है कि तेंदुओं की उपस्थिति किले के पीछे देखी गई है।लोगों ने वीडियो भी बनाई है।इसलिए पूरे क्षेत्र में डोंडी पीटकर लोगों को दूर रहने के लिए सचेत किया जा रहा है।


By - Rakesh Bhoj
16-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.