एमपी में भाजपा विधायक का निधन,कोरोना से हुए थे संक्रमित || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी में कोरोना का कहर राजनीति से जुड़े लोगो पर भी टूट रहा है। यहाँ एक और विधायक की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। सतना के रैगांव विधानसभा से भाजपा MLA जुगुल किशोर बागरी का भोपाल में मौत हो गई। वे कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी पुष्टि उनके बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने की। इसके बाद पार्टी और उनके समर्थको में शोक की लहर दौड़ गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जताया। बता दें कि जुगुल किशोर बागरी पांचवीं बार भाजपा से विधायक चुने गए। वे 1993 से 2008 तक लगातार चार बार विधायक बनकर इतिहास रचा था। हालांकि 2013 उनके बेटे को टिकट दिया लेकिन वह गए थे। फिर 2018 में पांचवी बार विधायक चुने गए थे । वे 2003 में उमा भारती की सरकार में कैविनेट मंत्री थे। इससे पहले एमपी में पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र राठौर और जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हुआ था


By - Sagar Tv News
10-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.