दमोह विधानसभा उपचुनाव- शुरुआत से ही कांग्रेस का दबदबा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए

 

एमपी एक दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। जहां शुरुआत से ही कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है कांग्रेस प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं। अभी तक करीब 8 राउंड हो चुके हैं जिसमें अजय टंडन 6 हजार। वोटों से आगे चल रहे हैं। बात करें तो सुबह आठ बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू हो गयी थी। कुल  26 राउंड में काउंटिंग होगी। यहां दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला है। दमोह विधानसभा से 2 महिलाओं समेत कुल 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे वहीं । कांग्रेस से अजय टंडन तो भाजपा से राहुल लोधी मैदान में हैं जिनमें सीधी टक्कर है।

 

इस्तीफा देकर  राहुल सिंह बीजेपी में शामिल हुए 

और उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया 17 अप्रैल को दमोह में उपचुनाव की वोटिंग हुई थी

 

जल्दी जल्दी हम आपको सिलसिले बार बता देते है कि कौन कितने आगे और कौन किस राउंड में पीछे रहे

पहले राउंड में  कांग्रेस प्रत्याशी ने 500 वोट की बढ़त बनाई थी

दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 1480 वोट से आगे रहे  दूसरे राउंड में 900 मतो से जायदा की बढ़त बनाई है।  तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन  भाजपा के राहुल लोधी से 1815 मतों से आगे निकले 

 

पांचवें राउंड में भाजपा के लिए थोड़ी सी राहत की खबर सामने आई जिसमें राहुल लोधी भाजपा के 566 वोटों से उनको बढ़त मिली लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशियों के टंडन से तब भी वे दो हजार 41 वोट से पीछे चल रहे थे

इसके बाद लगातार बात की जाए तो छठवीं सातवीं और आठवीं ग्राउंड तीनों में कांग्रेस के अजय टंडन लगातार आगे चल रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी टंडन को 6882 वोटों की आठवें  राउंड तक बढ़त मिली

 

Phono

 

दमोह उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए साख की लड़ाई हैं. ऐसे में दोनों दलों ने लोगों को रिधाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी की ओर से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार बार रैली औऱ आमसभा की. इसके अलावा भी कई बीजेपी के बड़े नेताओं ने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई बार सभाएं की. हालांकि शुरूआती आंकड़ों में कांग्रेस उम्मीदवार लगातार आगे चल रहे हैं.लेकिन अभी कई राउंड की गिनती बाकी है.

 

 

 हालांकि अभी भी कई राउंड बाकी हैं और ऐसे में उलटफेर की भी संभावना बनी हुई है लगातार अपडेट के।लिए बने रहिए हमारे साथ


By - Sagar Tv News
02-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.