वैक्सीन सेंटर पर सराहना का केंद्र बनी यह टीम


कोरोना संक्रमण के कहर से बचाने में मददगार कोरोना वैक्सीन है। देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण चल रहा है। वैक्सीन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं और कमियों खूब सामने आ रही है । लेकिन एमपी के सागर में शासकीय पाली क्लिनिक के सेंटर की तस्वीर हटके है। यहां रोजाना 4- 5 सौ लोग आते है । इनमे कुछ परिजनों के साथ भी आते है। ऐसे में भीड़भाड़ होना स्वाभाविक है।

लेकिन यहां अव्यवस्था कम सुविधा ज्यादा है। इसकी वजह है कि सेवादल कांग्रेस से जुड़े कुछ युवक और अन्य लोग।

साग़र के घनी बस्ती वाले इलाके की छोटी अस्पताल के नाम से लोग जानते है। जिसे पाली क्लिनिक कहते है। पाली क्लिनिक पर वैक्सीन लगवाने जाए तो यहां लोगो के नाम पुकारते हुए और अपने ही निराले अंदाज में लोगो से बातचीत करते सिंटू कटारे दिखेंगे। रजिस्ट्रेशन खिड़की पर उनके साथ कुछ लड़के लोगो के आधार कार्ड लेते हुए मिलेंगे । यदि फोटो कॉपी नही है तो एक पर्ची पर नाम मोबाइल नम्बर लिखकर देते है। एक खिड़की के बाहर जमा लोगो को नाम लेकर बुलाते है और सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीन लगवाने की हिदायत देते है। यहां चारों तरफ कुर्सियां और बेंच रखी है। जिनपर लोग बैठे रहते अपने नम्बर के इंतजार में। गर्मी से बचने एक बड़ा पर्दा भी लगा हुआ है। अस्पताल का पूरा स्टॉफ को बड़ी राहत इन युवाओं से मिल रही है।

यदि वैक्सीन खत्म हो जाये तो घण्टो इंतजार कर रहे लोगो की नाराजगी ब्यहि बनती है। ये टीम उनको मनाने का काम करती है। पिछले एक महीने से अधिक समय से सिंटू कटारे और उनके साथी दिनभर समय देते है।

पाली क्लिनिक की प्रभारी मेडिकल आफीसर डॉ सलोनी बताती है कि रोजाना 4 - 5 सो लोग आते है। इनमे परिजन भी रहते है। व्यवस्थाओं को सभालेने में सिंटू कटारे और उनके साथियों की मदद मिल रही है।


By - SAGAR TV NEWS
01-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.