मास्क न पहनने पर गलती तो नहीं मानी उल्टा उलझते हुए बोले आप पर्ची काटो मैं मुख्यमंत्री को दिखाऊंगा !


प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मास्क लगाओ लेकिन ये जनाब कह रहे हैं कि मास्क नहीं लगाऊंगा तस्वीरें दमोह जिले के पथरिया से सामने आई हैं। इनका नाम आत्मानन्द सरस्वती बताया गया इनको जब तहसीलदार साहब ने बिना मास्क रोका तो अपनी गलती न मानते हुए इन्होंने जबरदस्त बहस की वो भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि बिना मास्क के जब तहसीलदार ने चालान की बात कही तो ये सीधा मुख्यमंत्री तक पहुंच गए और कहने लगे कि सीएम को ये पर्ची दिखाएंगे। साथ ही बोले कि वो मास्क नहीं लगाएंगे क्योंकि इससे वो बीमार पड़ सकते हैं। और बीमारी का भी हवाला दिया। दरअसल पथरिया में शासन प्रशासन कोरोना की रोकथाम में लगा हुआ है। इसी को लेकर तहसीलदार आलोक जैन और थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे के अलावा उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े सहित नगर परिषद की टीम संजय चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। जहां बेवजह घूमने और मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्यवाई की जा रही थी। तभी सागर पासिंग एक सफेद रंग की एक्सयूवी जिसके आगे नाम पट्टी पर आत्मानन्द सरस्वती लिखा था। गाड़ी को रोका गया। क्योंकि वाहन चालक और बाजू में बैठे शख्स को मास्क नहीं लगाए हुए थे। इन्हें पहले तो मास्क लगाने का इशारा किया लेकिन नहीं माने तो रसीद काटने की बात कही बस इससे पर ये अड़ गए और बोले कि ये पर्ची मुख्यमंत्री को दिखाएंगे। हालांकि पीएम के संदेश की बात दोहराते रहे और कहा कि वो खुद की सुरक्षा कर रहे हैं। लेकिन मास्क पहनने से परहेज ही किया।


By - SAGAR TV NEWS
29-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.