सड़कों पर लोगो को समझाइश देने उतरे यमराज।

 

देशभर में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए  जिला प्रशासन ने पूरे जिले में लॉक डाउन कर दिया है और पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लोगों को नए-नए अंदाज में समझाइस दे रही है। कहीं पुलिस गाना गाकर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कह रहे हैं तो कहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाएं दिखाकर लोगों को समझा बुझा रहे हैं ऐसा ही आज  पन्ना जिले में पन्ना पुलिस ने लोगों को समझाइस देने और बेवजह घरों से न निकले इसके लिए सड़कों पर साक्षात यमराज को उतारा है और बखूबी यमराज भी पन्ना की सड़कों में घूम-घूम कर लोगों को लॉक डाउन के नियम व घर में रहने की समझाइश दे रहे हैं।  लोगो से यमराज कह रहे हैं कि मैं पन्ना की  जनता से नाराज हूं क्योंकि आप लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से पन्ना में इस कोरोना महामारी से संक्रमित मरीज दिनोदिन बढ़ रहे  अगर इस महामारी से बचना है तो आप अपने घरों में रहिए अपने हाथों को बार-बार धोते रहिए, एक दूसरे से डिस्टेंस बनाकर रखिए अगर ऐसा नहीं किया तो मुझे मजबूरन आप लोगों को अपने साथ ले जाना पड़ेगा शॉट... वही एसपी पन्ना का कहना है कि हर प्रकार से लोगो को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि लोग लॉक डाउन का पालन करे और इस महामारी से अपने और अपने परिवार को बचा सके।


By - Deepak Sharma (Panna M.P)
26-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.