कोविड मरीजो को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामराजा हॉस्पिटल में किया शिफ्ट

 

 

एमपी के टीकमगढ में दिन पर दिन बडते कोरोना के मरीजो की संख्या के कारण जिला चिकित्सलय में बेड और ओक्सीजन कम पड रही है इस बात को ध्यान में रखते हुऐ कोरोना के मरीजो को रविवार को टीकमगढ़ जिला अस्पताल से 90 किलोमीटर का लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए निवाडी जिले के ओरछा क्षेत्र के रामराजा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। टीकमगढ़ जिले के इतिहास में ये पहला ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जिस पर 1:30 घंटे के भीतर 5 एम्बुलेंस में मरीजों को ले जाकर ओरछा रामराजा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को टीकमगढ जिले के जतारा एसडीएम सौरभ सोनबड़े ने पूर्ण किया है। जतारा एसडीएम सौरभ सोनबड़े एस डी एम बन्नने के पहले एमबीबीएस डॉक्टर भी रहे है।
ओरछा का रामराजा होस्पिटल को निवाडी और टीकमगढ जिला प्रशासन अधिग्रहण कर कोरोना मरीजो को भरती करने और ओक्सीजन और बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई है।

जतारा एस डी एम सौरभ सोनबडे ने बतया


By - Sudhir Mawai (Tikamgarh M.P)
25-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.