दिल्ली से पलायन कर घर जा रहे मजदूरों की बस पलटी मच गयी चीख पुकार

ग्वालियर जिले से एक बार फिर दर्दनाक हादसा माने आया है। जहाँ दिल्ली से टीकमगढ़ जा रही सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर जोरासी घाटी के पास पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी तो 1 दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हुई हैं। जिनमें से करीब आठ लोग गंभीर घायल हैं। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर थे। जो लॉकडाउन के डर के चलते दिल्ली से पलायन कर छतरपुर और टीकमगढ़ ज़िले में अपने घर जा रहे थे। बताया गया की जोरासी घाटी के पास ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए डिवाइडर में टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। और जैसे तैसे मजदूर बस में से बाहर निकले। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बिलौआ थाने का बल मौके पर पहुंचा और घायलों को बस में से निकाला। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर एसपी अमित सांघी, डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को उठाया गया और मजदूरों को निकाला।
बताया गया की बस स्लीपर कोच थी और उसमें क्षमता से ज्यादा सवारी भरी हुई थी। इसमें टीकमगढ़ छतरपुर जिले के मजदूर सवार थे। जो दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू के चलते लगने वाले लॉकडाउन के भय के कारण अपने अपने गांव जाने के लिए निकले थे।
लगातार ओवरलोड बसों के हादसे सामने आ रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग सिर्फ कागजी कार्यवाई ही करता है।


By - SAGAR TV NEWS
21-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.