TOP_10_मध्यप्रदेश : इस जिले में 30 अप्रैल तक "कोरोना कर्फ्यू" बढ़ाया

 

ओवरलोड बस पलटी, 3 मजदूरों की मौत
कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन के बीच दिल्ली से मध्यप्रदेश के छतरपुर आ रही मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना ग्वालियर में झांसी हाईवे के जौरासी घाटी के पास हुई।

ट्रिपल मर्डर होने से फैली सनसनी
बैतूल के एक युवक ने दिनदहाड़े तीन की नृसंश हत्या कर दी जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई । बैतूल के जयप्रकाश वार्ड में मंगलवार को एक युवक ने अपने वृद्ध पिता  और पड़ोसी दो महिलाओं की हत्या कर दी इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है ।


दूल्हा बनने से पहले ही लगाई फांसी
भिंड जिले के मौ कस्बे के  गुहीसर गांव में युवक ने फांसी लगा ली। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार के सदस्य बेटे को दूल्हा बनाने की तैयारी कर रहे थे। 30 अप्रैल को उसकी शादी हाेने वाली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।


मानवता को शर्मसार
मानवता को शर्मसार करती हुई खबर अनूपपुर से पहले जन्मा बच्चा मिला कचरे के ढेर में अनूपपुर जिले के खोलाईया गांव में कुछ घंटों पहले जन्मा बच्चा कचरे के ढेर में मिला है, डॉक्टर के मुताबिक बच्चे की हालत नाजुक है और जिला अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।



रामबाई ने विधायक निधि दे दी
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग और इससे बचाव के मद्देनजर बसपा की दबंग विधायक रामबाई ने विधायक निधि से करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि इलाज के लिए देने का फैसला लिया है। विधायक निधि से फंड देने के फैसले पर रामबाई ने मंगलवार को जिला कलेक्टर तरुण राठी से चर्चा की है उन्होंने कहा कि आप यह रुपए कोरोना मरीजो के इलाज के लिए कहि भी खर्च कर सकते हैं।


30 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छतरपुर जिले में 30 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, अभी यहां 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक था जिसे बढ़ा दिया गया है इसमें कुछ रियायते भी दी गई है।  

Remdesivir के 15,000 इंजेक्शन मिले
प्रदेश को Remdesivir के 15,000 इंजेक्शन मिले। इंजेक्शन की खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इन्हें 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आवश्यकतानुसार वितरित किया गया, जिसमें हेलीकॉप्टर से 312 बॉक्स में से 57 भोपाल, 56 इंदौर, 26 सागर, 50 ग्वालियर, 32 रीवा, 50 जबलपुर और 41 उज्जैन भेजे गए।


MP में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सरकार ज्यादा सख्त हो गई है। इसे देखते हुए मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर केंद्र व राज्य के सभी दफ्तरों में 10% कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे।

सागर जिले में बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सागर जिले में 26 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, अभी यहां 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू था जिसे बढ़ा दिया गया है यह आदेश नगर निगम, जिले के सभी नगरीय निकाय, बड़ी ग्राम पंचायतो में लागू किया गया है।  

टाईगर दिखने से मचा हड़कंप
सीहोर जिले में ट्राइडेंट फैक्ट्री में टाइगर के मूवमेंट ने हड़कंप मच गया, यहां रविवार रात को फैक्ट्री के गेट नं. 4 पर टाइगर मुख्य सड़क के पास दिखाई दिया. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया,  इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने टाइगर के मूवमेंट का वीडियो बना लिया।


By - Sagar Tv News
20-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.