लाठी डंडे लेकर पुलिस पर टूट पड़े लोग थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मी हुए चोटिल

रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने गए पुलिस कर्मचारियों पर ग्रामीणों के द्वारा लाठी डंडे की बरसात की गई। जिसमें थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। और 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। ये घटना नष्टिगवां गांव से सामने आयी।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को लेकर रीवा में 25 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। अब लॉकडउन का पालन कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है और आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन का पालन करने से परहेज कर रहे हैं। ऐसा ही मामला नष्टिगवां गांव से सामने आया जहां लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस के ऊपर ग्रामीण बरस पड़े जिसमें थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस का कहना की लॉक डाउन का पालन नहीं करते हुए खोली दुकान को बंद कराने का प्रयास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से विवाद की स्थिति बनी और देखते ही देखते गांव के लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पुलिस कर्मचारियों के ऊपर हमला कर दिया। पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है


By - sagar tv news
19-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.