सागर में बिना वैक्सीन लगवाए जारी हो गया Vaccination Certificate ?

 


कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने भले ही सरकार प्रदेश में टीका महोत्सव मना रही हो लेकिन अब इस टीकाकरण अभियान पर भी सवाल उठने लगे हैं. सागर में एक व्यक्ति को टीके का दूसरा डोज लगे बगैर ही मोबाइल पर टीकाकरण का संदेश प्राप्त हो गया, इसके बाद उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी मिल गया अब आलम यह है कि वह पिछले 5 दिनों से वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए भटक रहे
दरअसल प्रदीप पांडे नाम के व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने पिछले महीने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था दूसरे डोज के लिए 28 दिन का समय दिया गया था जब वह दोबारा वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अब फ़ाइनल डोज 42 दिन बाद लगने लगा है है दो तीन दिन के बाद घर आकर उन्होंने दूसरे डोज का रजिस्ट्रेशन करना चाहा तो हुआ नहीं फिर उन्होंने देखा कि फाइनल डोज लगने का पहले ही एक एसएमएस आ चुका है, कई जगह इसकी उनहोंने शिकायत भी की है
वही इसको लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि यह सॉफ्वेयर वेस कार्यक्रम है टेक्निकल एरर होने की वजह से ऐसा हो सकता है जांच करवा रहे है।
वही कांग्रेस ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए इस मामले की शिकायत की है।


By - SAGAR TV NEWS
16-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.