किन्नरों में गैंगवार, 8 महीने बाद हुए खुलासे ने पुलिस के होश उडा दिए !

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले साल पांच सितंबर को जीटीबी एन्कलेव में किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो कुख्यात बदमाश गगन पंडित और वरुण को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें दो दिन पहले निरंकारी समागम ग्राउंड, शाह आलम बांध रोड से गिरफ्तार किया गया। 55 लाख रुपये सुपारी लेकर इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस की तरफ से इनमें गगन पंडित पर एक लाख और वरुण पर 50 हजार रुपये का इनाम था। ये दोनों दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में 5 सितंबर 2020 को एक किन्नर की हत्या के केस में वांटेड थे


स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, 5 सितंबर 2020 को 2 स्कूटी सवार बदमाश आमिर और गगन ने एकता जोशी नाम की किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी

गिरफ्तार गगन पंडित ने पूछताछ में बताया किन्नर एकता जोशी की हत्या के लिए 55 लाख रुपये की सुपारी मिली थी और हत्याकांड को 7 लोगों ने अंजाम दिया था गगन ने बताया कि वो किन्नर एकता जोशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड था

गगन के मुताबिक, किन्नरों के एक ग्रुप के सदस्य मंजूर इलाही ने गगन से संपर्क किया था और किन्नर एकता जोशी और उसकी सौतेली मां अनीता जोशी की हत्या के लिए कहा था इसके लिए 55 लाख की सुपारी दी थी  

स्पेशल सेल के मुताबिक, फरीदाबाद से किन्नरों के एक ग्रुप जिसे सोनम और वर्षा लीड करती हैं. जीटीबी एंक्लेव से मंजूर इलाही के साथ कमल हेड करती हैं. इन चारों किन्नरों की जीटीबी एंक्लेव में रहने वाली किन्नर एकता जोशी और उसकी सौतेली मां अनीता जोशी से दिल्ली के यमुनापार इलाके में पैसों के कलेक्शन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी. जो बाद में कट्टर दुश्मनी में बदल गई. जिसके बाद 4 किन्नरों के ग्रुप ने एकता और उसकी मां को रास्ते से हटाने के लिए 55 लाख की सुपारी अपराधी गगन और उसके साथियों को दे दी.

5 सितंबर 2020 वारदात को स्कूटर पर आए दो लोगों ने अंजाम दिया था। उन पर 4 गोलियां चलाई गईं। जो गोलियां किन्नर गुरु को लगीं। उस वक्त उनके साथ और दो लोग थे, लेकिन वे बच गए।  घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।  


By - SAGAR TV NEWS
15-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.