कमलनाथ की सभा में भारी भीड़ कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियाँ

 

दमोह विधानसभा उपचुनाव में जमकर घमासान देखने को मिल रहा है। अब चुनाव प्रचार अंतिम दिनों में है इसलिए दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर मुख्यमंत्री और सिंधिया का रोड शो स्थगित कर दिया। तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दमोह पहुंचे। जहाँ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में रोड शो किया। उनके साथ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया थे। वहीँ अजय टंडन तबियत खराब होने की वजह से वो रोड शो में शामिल नहीं हुए। उनकी बेटी ख़ुशी गाड़ी में सवार थी। कमलनाथ के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर निकले और कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। लेकिन इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखायी दी न ही यहां किसी तरह का कोरोना की गाइडलाइन का पालन दिखाई दे रहा था। ये लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।


By - Shantanu Bharat Damoh M.P
15-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.