कोरोना मरीजों की जीभ में उभर रहे ये अजीब लक्षण, ऐसे करे पहचान

 

कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद से एक साल से अधिक समय हो गया है. महामारी के एक साल बाद फिर से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आने के साथ ही  दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है. कोरोनावायरस की इस लहर के साथ, विशेषज्ञों ने COVID जीभ (COVID Tongue) नामक एक अजीब लक्षण की चेतावनी दी है. यह तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में एक सामान्य लक्षण बन रहा है.

कोरोना से पीड़ित कई लोग अब COVID जीभ (COVID Tongue) नाम के  एक दुर्लभ और असामान्य लक्षण का सामना कर रहे हैं. इसमें लोगों का शरीर लार का उत्पादन करने में विफल रहता है. यह लार आपके मुंह को खराब बैक्टीरिया से बचाता है. इससे आपके मुंह में सूखापन या चिपचिपाहट महसूस हो सकती है. इस लक्षण वाले लोगों को भोजन चबाने और बोलने में भी मुश्किल हो सकती है.


लंदन के King College के आनुवंशिक महामारी विज्ञान के विशेषज्ञ Professor Tim Spector ने कहा कि दुनिया में कोरोना संक्रमित प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति में ये लक्षण कम-ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं. हालांकि ये लक्षण अभी आधिकारिक PHE लिस्ट में नहीं आ पाए हैं. ये लक्षण हैं त्वचा पर चकत्ते हो जाना, कोविड जीभ और मुंह में अजीब ढंग से छाले होना. अगर आपको सिर्फ सिरदर्द और थकान है तो भी ये कोरोना संक्रमण के नए लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतते हुए अपने घर पर रहना चाहिए.

 


By - Sagar Tv News
13-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.