ठंडी पड़ी रामदेव बाबा के कंपनी की रफ्तार, 13 निवेशकों ने की शिकायत

1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है । इस नए फाइनेंशियल ईयर में योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया अपने पुराने रंग में नहीं दिख रही है । इस वजह से निवेशकों को भी नुकसान हुआ है ।
करीब 10 महीने पहले ही रुचि सोया का शेयर भाव 1,535 रुपये के स्तर पर था , जो अब 700 रुपये के स्तर पर है । मतलब ये कि 10 महीने के अंदर शेयर का भाव आधा से भी कम हो चुका है । बीते तीन महीनों की ही बात करें तो रुचि सोया के शेयर भाव में बड़ा उतार - चढ़ाव देखने को मिला है । जनवरी से मार्च के बीच प्रति शेयर का भाव 600 रुपये से 750 रुपये के बीच रहा है । फिलहाल , रुचि सोया का मार्केट कैपिटल 20,723 करोड़ रुपये के स्तर पर है ।

इस बीच , रुचि सोया ने निवेशकों से जुड़ी एक अहम जानकारी दी है । बीएसई को दी गई जानकारी में रुचि सोया की ओर से बताया गया है कि बीते तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच निवेशकों की कुल 13 शिकायतें आई हैं । इन शिकायतों में 12 समस्याओं का समाधान कर दिया गया है जबकि एक मात्र समस्या का समाधना नहीं निकल सकता है। इस जानकारी पर रूचि सोया के सेक्रटरी और अनुपालन अधिकारी रामजी लाल गुप्ता क साइन भी है।


आपको बता दें योग गुरु रामदेव और उनके छोटे भाई राम भरत के अलावा नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल है भारत को सालाना 1 रूपये का वेतन दिया जाएगा इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण को भी 1 रूपये का वेतन दिया जाएगा, इनके अलावा गिरीश कुमार अहूजा ज्ञान सुधा मिश्रा औरतेजेन्द्र मोहन वसीम को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है बता दे की रुचि सोया के पास खाद्य ब्रांड न्यूट्रीला का स्वामित्व है साल 2019 में पतंजलि आयुर्वेद में 4350 करो रुपए में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था अधिग्रहण के बाद एक ही सोया के शेयर में बड़ी बढ़त देखने को मिली इसी दौरान रुचि सोया का शेयर 1500 रूपये के भाव को छू लिया हालांकि बीते साल के आखिरी महीनों से जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ वह 700 रूपये के स्तर पर आ चुका है


By - SAGAR TV NEWS
13-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.